Friday , October 18 2024

मैनपुरी नवागत जिला जज ने ग्रहण किया पदभार

पंकज शाक्य

मैनपुरी। भदोही से स्थानांतरित होकर आए जिला जज अनिल कुमार ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद जिला जज अनिल कुमार ने न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अधिकारी समन्वय बनाकर काम करें।
जिला जज अनिल कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत 11 सितंबर को दीवानी परिसर में लगेगी। जिसमें आपसी समझौते से मुकदमों को निस्तारित किया जाएगा। सभी न्यायालयों से आपसी समझौते से निस्तारित किए जाने वाले मुकदमों की अंतिम सूची शीघ्र ही विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में जमा करा दी जाए। सूचीबद्ध किए गए मामलों में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पक्षकारों को समय से नोटिस भेजे जाएं। जिससे आपसी समझौते से सूचीबद्ध मामलों का निस्तारण किया जा सके। नोडल अधिकारी एफटीसी जज तरन्नुम खान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र कुमार चौधरी, सिविल जज अमित मिश्रा, सीजेएम अमित सिंह मौजूद रहे।

समझौते वाले मुकदमों की सूची करें जमा
राष्ट्रीय लोक अदालत 11 सितंबर को दीवानी परिसर में लगेगी। जिसमें आपसी समझौते से मुकदमों को निस्तारित किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र कुमार चौधरी ने सभी न्यायालयों और विभागों को आपसी समझौते से निस्तारित किए जाने वाले मुकदमों की सूची शीघ्र विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में मंगलवार को सभी विभागों तथा न्यायालयों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने पत्र भेजा है। पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए मुकदमे सूचीबद्ध करके समय से विधिक सेवा प्राधिकरण में उनकी सूची जमा करा दें। जिससे पक्षकारों को समय से सूचना भेजी जा सके। पक्षकारों पर समय से नोटिस तामील होने पर ही मुकदमों का आपसी समझौते से निस्तारण किया जा सकता है। जो विभाग लापरवाही करेगा, उसके संबंध में उच्चाधिकारियों सहित राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्र लिखा जाएगा।

लंबित मुकदमों का बोझ कम करें अधिकारी
दीवानी परिसर में 11 सितंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए मंगलवार को नोडल अधिकारी एफटीसी जज तरन्नुम खान ने नलकूप विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा लंबित चल रहे मुकदमों का बोझ कम कराएं। राष्ट्रीय लोक अदालत के मामले सूचीबद्ध करके विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में शीघ्र ही भेजें। मंगलवार को हुई बैठक में नोडल अधिकारी तरन्नुम खान ने कहा परिवहन और शिक्षा विभाग में जितने भी मुकदमे लंबित हैं। उनमें अगरसमझौता हो सकता है। तो उनको विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में समय से जमा करा दें। जिससे पक्षकारों को समय से नोटिस भेजे जा सकें। राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से मुकदमा निस्तारित किया जाएगा। सूचीबद्ध मामले शीघ्र ही प्राधिकरण कार्यालय में भेजे जाएं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र कुमार चौधरी, नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता नेकीराम, सहायक अभियंता बासुदेव कुमार, जीके गंगवार मौजूद रहे।