Tuesday , November 26 2024

Monsoon Update: उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में मुसलाधार बारिश के आसार, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। उत्तर प्रदेश और बिहार में कम बारिश से सूखाड़ का संकट गहराने लगा है।देश के कई इलाकों में मानसून  में जमकर बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई राज्यों के लोग परेशान हैं.

हालांकि चिंता की लकीरें उत्तर प्रदेश  के लोगों के चेहरे पर भी नजर आती हैं,  ये बारिश होने के कारण नहीं बल्कि कम बारिश और सूखे जैसे हालात के कारण है.आपको बता दें कि ओडिशा, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग क्षेत्रों में 100 मिमी  दिन से अधिक वर्षा संभव है।

प्रदेश के 75 में से 70 जिलों में औसत से कम बारिश के चलते खरीफ की फसल पर संकट मंडरा रहा है. बारिश न होने से किसान बेहद परेशान इन इलाकों में मंगलवार से बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी। वहीं, बंगाल की खाड़ी से दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी नमी वाली हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा और शनिवार से एक बार फिर पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना है।