Friday , November 22 2024

तो इस दिन भारतीय मार्किट में दस्तक देगी टेस्ला की ये 4 जबर्दस्त कार, जरुर देखे

दुनिया की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की कारों का भारत में काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. वहीं अब ये इंतजार खत्म होता दिखाई दे रही है.

पिछले साल टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भारत में एक फैक्ट्री लगाने के संकेत दिए थे, साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अगले साल टेस्ला की कारें भारत में लॉन्च की जाएंगी.

मस्क ने ये भी कहा था कि टेस्ला भारत में इंपोर्ट करके सेल की जा सकती है, जिसे लेकर पिछले दिनों मस्क ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि दुनिया के किसी भी दूसरे देश के मुकाबले भारत में इंपोर्ट ड्यूटी सबसे ज्यादा है.

देश की नरेंद्र मोदी सरकार बड़े पैमाने पर प्रदूषण को कम करने और महंगे तेल आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए स्थानीय विकास और इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण पर जोर दे रही है.