Monday , October 28 2024

भरथना, साहब दबंगों के कहर से बचाकर हिस्सा दिलवादो*

*साहब दबंगों के कहर से बचाकर हिस्सा दिलवादो*

● मा०न्यायालय के आदेश की दबंग उड़ा रहे है धज्जियां,

● योगी सरकार भी नही विधवा को नही दिला पा रही न्याय,

भरथना,इटावा। तहसील व थाना क्षेत्र के ग्राम विरतिया निवासिनी विधवा सुनीता देवी ने शनिवार को ताखा के उपजिलाधिकारी कौशल कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह से न्याय की गुहार लगाई है,जिसमे पीड़िता ने बताया कि वर्षों पूर्व घरेलू बटवारे के दौरान दबंग परिजनों द्वारा उसके पति स्व०अरविन्द सिंह की बेतहाशा मारपीट की गई थी जिसके आतंक से भयभीत होकर उसके पति अरविन्द ने भरथना रेलवे ट्रैक पर दौड़ती ट्रेन के कटकर आत्महत्या करली थी,जिसके बाद दबंग परिजनों ने उसे उसके इकलौते अबोध पुत्र के साथ घर से निकाल दिया था। तब से वर्तमान में समय तक वह अपने मायके में अपना जीवन यापन कर अपने बेटे को पाल रही है। पीड़िता के अनुसार इस बीच दबंग परिजनों ने उसके ससुर को मानसिक रूप से दिव्यांग कर पैतृक भूमि व जायजाद की अपने नाम वसीहत कराली गई है। जिसके कारण वह व उसका इकलौता पुत्र असहाय व बेसहारा बने हुए है। जिसके सम्बन्ध में मा०जिला न्यायालय ने एक आदेश भी जारी किया लेकिन दबंग परिजन उसे व उसके पुत्र को पैतृक भूमि व जायजाद का कोई हिस्सा देने को तैयार नही हैं। बल्कि पीड़िता के हिस्से की भूमि व जायजाद पर अबैध रूप से कब्जा जमाए बैठे हैं।