Sunday , November 24 2024

इटावा, प्रधानमंत्री ने इटावा में दो एक्सप्रेस-वे जोड़कर दी सौगात*

*प्रधानमंत्री ने इटावा में दो एक्सप्रेस-वे जोड़कर दी सौगात*

● इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे,

भरथना इटावा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शुभारम्भ कर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जोड़कर प्रदेश को एक बड़ी सौगात भेंट की है।
फिनिशिंग का कार्य देर रात तक चला कर यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बीती शुक्रवार की रात तक कार्य कराकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को लोकार्पण के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया था।
इस बीच यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी पूरी पूरी रात कई कई घण्टों निर्माणाधीन साइट पर मौजूद रहे। साथ ही इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय ने भी पल पल निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
चैनल नंबर 292,289, 287 पुलों पर डामरीकरण आदि का मामूली कार्य अभी अधूरा है। जो समय रहते पूरा करा लिया गया है। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि शनिवार को प्रधानमंत्री द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करते ही नवनिर्मित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियां फर्राटे भरने लगेंगी हैं।