Saturday , November 23 2024

बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का किया एलान

बांग्लादेश की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवर की श्रृंखला में जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से संन्यास की घोषणा की।तमीम ने बांग्लादेश के लिए 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.

तमीम ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, ‘आज से ही समझें कि मैंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से संन्यास ले लिया है। सभी को धन्यवाद। तमीम ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला मार्च 2020 में खेला था।

टेस्ट और वनडे सीरीज में भी वह बांग्लादेश की प्लेइंग-11 में शामिल थे. तमीम ने बांग्लादेश के लिए 228 वनडे और 69 टेस्ट मैच खेले हैं. वनडे में तमीम के नाम 7983 रन दर्ज हैं.

तमीम ने 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 24.08 की औसत से 1758 रन बनाए।इनमें उन्होंने 24.08 की बल्लेबाजी औसत से 1758 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 116.96 का रहा. टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक शतक भी दर्ज है.