Friday , November 22 2024

अचानक यूएई के शारजाह से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को करनी पड़ी कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, ये हैं वजह

भारतीय यात्री विमान कंपनी इंडिगो की यूएई के शारजाह शहर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट में खराबी आ जाने के कारण उसे पाकिस्‍तान के कराची शहर में आपात लैंडिंग करनी पड़ी है। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

इंडिगो एयरलाइंस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी देखे जाने के बाद, एहतियात के तौर पर विमान को पाकिस्तान के कराची की ओर मोड़ दिया गया।

विमान के इंजन में खराबी आ गई थी जिसकी वजह से उसे आपात लैंडिंग करनी पड़ी है। पिछले दो सप्‍ताह में यह कराची में किसी भारतीय यात्री व‍िमान के आपात लैंडिंग की दूसरी घटना है।

यात्रियों को हैदराबाद ले जाने के लिए कराची के लिए एक अतिरिक्त उड़ान भेजी जा रही है। बता दें दो सप्ताह में कराची में उतरने वाली यह दूसरी भारतीय एयरलाइन है।इससे पहले गत 5 जुलाई को भारत से यूएई के दुबई शहर जा रहे स्‍पाइस जेट कंपनी के प्लेन को कराची एयरपोर्ट में इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।