*खूंखार-खतरनाक विषखापर पकड़ी गई*
इटावा। इटावा की गंगा विहार कॉलोनी निवासी सुषमा यादव के घर मे रविवार को मॉनिटर लिजर्ड (विषखापर) निकलने से हड़कंप मंचा गया।
इटावा वन क्षेत्राधिकारी शिवप्रसाद को सूचित कर वन विभाग के सहयोग और पर्यावरण एंव वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर स्कॉन सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान व वन दरोगा ताबिस अहमद, श्रीनिवास पांडे व अनुज तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे और टीम ने नाली में घुसी लगभग 3 फिट लम्बी विषखापर को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित पकड़ लिया।।
वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने बताया कि मॉनिटर लिजर्ड वेरेनस वेन्गालेंसिस छिपकली प्रजाति की जन्तु है इसके काटने पर बैक्टीरियल इन्फेक्सन हो सकता है। सामाजिक वानिकी प्रभाग इटावा प्रभागीय निदेशक अतुल कांत शुक्ला के निर्देशन में मॉनिटर लिजर्ड को उसके प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया।