Monday , October 28 2024

इटावा:-* किसान सम्मान निधि के लिये कार्य करने वाले लेखपालों का कृषि विभाग द्वारा भुगतान न किये जाने पर दिया ज्ञापन

*इटावा: किसान सम्मान निधि के लिये कार्य करने वाले लेखपालों का कृषि विभाग द्वारा भुगतान न किये जाने से आहात लेखपालों ने उत्तरप्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय पहुचकर जिलाधिकारी अवनीश राय को सौपा ज्ञापन

लेखपालो ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा त्रुटि पूर्ण लिस्ट पर कार्य कराया गया, लेखपालो ने गांव गांव और घर घर जाकर सर्वेक्षण और सत्यापन किया लेकिन लेखपालो को कोई भुगतान नही किया गया, संगठन ने किसान सम्मान निधि का काम 3 बार पूरा काम करने के बाद पुनः पूरा कार्य लेखपालों से कराने में अक्षमता प्रगट की और कहा कि ये कार्य मूल रूप से कृषि विभाग का है, लेखपाल सहयोगी की भूमिका में सयुंक्त टीम के साथ भूलेख सम्बन्धी कार्य सम्पादित करेगा, जिसके लिए भारत सरकार द्वारा निर्गत व्यवस्था के अनुसार 10 रुपये प्रति लाभार्थी इंसेटिव भी दिलाये की मांग की है

ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष गुरुप्रसाद चौधरी, तहसील इटावा अध्यक्ष रामकुमार बरुआ तहसील अध्यक्ष सैफई संजीव यादव, तहसील अध्यक्ष चकरनगर ब्रजमोहन गौतम,  तहसील अध्यक्ष ताखा उदय सिंह दोहरे, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व जिला मंत्री विनय पाठक आदि उपस्थित रहे।