Monday , October 28 2024

औरैया, जिले में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों पर रही श्रद्धालुओं की धूम*

*औरैया, जिले में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों पर रही श्रद्धालुओं की धूम*

*देवकली मंदिर सहित जनपद में शिवालयों पर श्रद्धालुओं ने किया पूजन-अर्चन*

*औरैया।* सावन माह का पहला सोमवार पंचमी तिथि को पड़ा है। सावन के पवित्र माह पर पहले सोमवार को शहर से कमोवेश 4 किलोमीटर दूर कालिंद्री के निकट स्थित महाकालेश्वर देवकली मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों तथा जनपद के विभिन्न कस्बों व ग्रामीणांचलों में स्थित शिवालयों पर श्रद्धालु भक्तगणों ने अवघड़दानी भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया। शिवालयों पर श्रद्धालु भक्तजनों की धूम रही। मंदिर पर श्रद्धालु भक्तगणों की दर्शन के लिए लंबी- लंबी कतारें लगी हुई थी। देवकली मंदिर परिसर में आकर्षक महिला भी लगा। जिसमें लोगों ने खरीदारी की।।

 

                                             इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। जिले के विभिन्न कस्बों तथा ग्रामीणांचलों में भी सावन के प्रथम सोमवार को श्रद्धालु भक्तगणों द्वारा भगवान शिव की स्तुति किए जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं। सावन माह के पहले सोमवार पर शहर के बीहडांचल में स्थित महाकालेश्वर देवकली मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालु भक्तगणों महिला व पुरुषों के अलावा युवक-युवतियों का पहुंचना शुरू हो गया। देवकली मंदिर पर श्रद्धालु महिला व पुरुषों की अलग-अलग कतारें लग गई। श्रद्धालुभक्तगणणों ने महाकालेश्वर मंदिर पर भगवान शिव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक के साथ फल-फूल, बेलपत्र,धतूरा एवं आक के फूल तथा मिष्ठान आदि चढ़ाकर पूजन अर्चन किया और मन्नतें मांगी। देवकली मंदिर परिसर में भव्य मेला का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालु भक्तगणों ने घर गृहस्थी से संबंधित सामान खरीदें। मेला में विभिन्न प्रकार के खिलौने आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन जहां एक ओर मंदिर परिसर में मुस्तैद रहा वहीं दूसरी ओर शहर की देवकली चौराहा एवं जालौन चौराहा पर पुलिस यातायात व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रही। श्रद्धालु भक्तगण महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए निजी साधनों एवं सवारी वाहनों के अलावा पैदल आते-जाते रहे। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। इसी प्रकार शहर के विभिन्न शिव मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तगणों ने भगवान शिव की पूजा करते हुए मनवांछित फलों की कामना की। इसी तरह से जनपद के कस्बा दिबियापुर, सहायल , कंचौसी, सहार, बेला, बिधूना , याकूबपुर , एरवाकटरा, उमररैन, नेविलगंज, अछल्दा , फफूंँद , अटसू, अजीतमल, बाबरपुर , मुरादगंज , व अयाना के अलावा ग्रामीणांचलों में भी शिव मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा पूजा- पाठ के साथ आराध्य शिव की उपासना व आराधना करने के समाचार प्राप्त हुए हैं।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता