Monday , October 28 2024

हरियाणा: डिप्टी SP सुरेंदर सिंह की हत्या में बड़ा खुलासा, खनन माफिया ने डंपर से रौंदा

हरियाणा के मेवात में डिप्टी SP सुरेंदर सिंह की हत्या कर दी गई है। खनन माफिया ने उन पर डंपर चढ़ा दिया। ये घटना उस वक्त हुई, जब पुलिस पचगांव की पहाड़ियों में माफियाओं को पकड़ने गई थी।

इस घटना में डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।  गांव से सटी अरावली पहाड़ी पर अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना डीएसपी (तावडू) सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को मिली थी।इसी सूचना पर मंगलवार सुबह 11 बजे वह अपनी टीम के साथ पहुंचे।

पुलिस टीम को देखकर पहाड़ी के पास खड़े डंपर, उनके चालक और खनन में लगे लोग भागने लगे। वाहन रोकने के लिए डीएसपी आगे आए तो डंपर चालक ने उनके ऊपर वाहन चढ़ा दिया।

पुलिस ने कहा, ‘तावडू (मेवात) के DSP सुरेंदर  सिंह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन की घटना की जांच के लिए गए थे। यहां डंपर चालक ने कुचलकर उनकी हत्या कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है।’

इस घटना को अवैध खनन माफियाओं ने अंजाम दिया है। उन्होंने डिप्टी एसपी के ऊपर डंपर चढ़ा दिया। इसे जिले की खनन माफियाओं की हिस्ट्री में सबसे बड़ी घटना माना जा रहा है।