Saturday , November 23 2024

वेटलिफ्टर हर्षदा गरुड़ ने एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मैडल

महाराष्ट्र की वेटलिफ्टर हर्षदा गरुड़ ने एक और ऐतिहासिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। उन्होंने ताशकंद में खेली जा रही एशियाई जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 45 भार वर्ग में स्वर्ण जीता है।भारत की इस 18 वर्षीय भारोत्तोलक ने सोमवार को कुल 157 किग्रा (69 किग्रा और 88 किग्रा) वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

इस चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली वह देश की पहली लिफ्टर हैं। इससे पहले उन्होंने दो माह पूर्व जूनियर विश्व चैंपियनशिप में देश के लिए पहली बार स्वर्ण पदक जीता था।

हर्षदा ने इस बार विश्व चैंपियनशिप से भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान पाया। उन्होंने स्नैच में 69 और क्लीन एंड जर्क में 88 के साथ कुल 157 किलो वजन उठाया।युवा विश्व चैंपियनशिप की इस कांस्य पदक विजेता ने 145 किग्रा (63 किग्रा और 82 किग्रा) भार उठाया।

पुरुषों के 49 किग्रा युवा वर्ग में एल धनुष ने 85 किग्रा वजन उठाकर स्नैच वर्ग में कांस्य पदक जीता। वह हालांकि कुल भार के आधार पर 185 किग्रा (85 किग्रा और 100 किग्रा) वजन उठाकर चौथे स्थान पर रहे