*औरैया, जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न,डीएम ने किया वृक्षारोपण*
*दिबियापुर,औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने जवाहर नवोदय विद्यालय तैयापुर में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में कहा कि छात्र- छात्राओं के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालय एक मंदिर होता है, जहां से बच्चों का भविष्य निश्चित होता है। इसलिए आप सभी लोग अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाए, जिससे बच्चे आगे बढ़ सके और अच्छी सेवा में पहुंचे। जिससे आपका और विद्यालय का भी नाम रोशन होगा। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय को गुरुकुल और उसमें शिक्षा देने वाले अध्यापकों को गुरु का दर्जा दिया जाता है, इसलिए अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करके उन्हें अच्छे से अच्छे संस्थानों में पहुंचाएं। जिससे उनका भविष्य उज्जवल बन सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने विद्यालय प्रांगण में प्रबंध समिति के पदेन सदस्य एवं उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य, विद्यालय प्राचार्य डॉ संजीव गुप्ता ,उप प्राचार्य सुमन कटियार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग औरैया एवं विद्यालय समस्त स्टाफ तथा अभिभावक प्रतिनिधि की उपस्थिति में वृक्षारोपण भी किया।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता