Monday , November 25 2024

लखनऊ: 18 महीनों बाद फिर खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, लेकिन इन बातों का रखना होगा ध्यान

कोरोना की दूसरी लहर के काबू में आते ही बंद पड़े स्कूल एक बार फिर खुलना शुरू हो गए हैं। यूपी में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों को वापस खोल दिये गये हैं। इसी कड़ी में प्रयागराज में में 18 महीने बाद प्राइमरी स्कूल में बच्चों की वापसी हुई है।

1 सितंबर से खोले गए प्राइमरी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के मुताबिक क्लास में बैठाने, विद्यालय में प्रवेश, व छुट्टी के बाद बाहर निकालने तक में कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान दिया जा रहा है।

यूपी में 18 महीने बाद 1 सितंबर यानी कि आज बुधवार से एक बार फिर स्कूलों में बच्चों की वापसी से रौनक लौटी है। इसी बीच प्रयागराज के तिकोनया पार्क में IG केपी सिंह एक शिक्षक की भूमिका में नजर आए।

विद्यालय में सैनिटाइजर व साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रधानाध्यपकों को कोविड-19 का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कक्षाओं में बैठाया गया है।