*औरैया, मिशन शक्ति के बारे में छात्राओं से किया सीधा संवाद*
*औरैया।* सहायल थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने छात्राओं से नारी सुरक्षा सम्मान, स्वावलंबन, साइबर क्राइम और यातायात नियमों को लेकर संवाद किया। मंगलवार को सहायल थानाध्यक्ष ने छात्राओं से नारी सुरक्षा सम्मान, स्वावलंबन, साइबर क्राइम और यातायात नियमों को लेकर संवाद किया। इस दौरान वीमेन हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी भी दी। जिले में मिशन शक्ति मुहिम के तहत महिलाओं, युवतियां और बालिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी जा रही है।गांव बेल्हूपुर नवीमोहन स्थित केवलानन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज में थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने कहा कि देश में नारी हमेशा सशक्त रही है। बेटियां खुद को सशक्त समझें। जिससे उनकी मंजिल सरल और आसान हो जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बेटियों की सुरक्षा के लिए ऐसा कदम उठाया गया है जिससे वह खुद को सुरक्षित समझें। कहा कि नारी को जहां भी मौका मिला, उसने बेहतर प्रर्दशन अपनी काबिलियत को साबित किया। बेटियां ही बेटियों को उचित अवसर देकर उनके मन में छुपे भय को दूर करती हैं। इससे वह खुद को सशक्त समझकर परिस्थितियों को अनुकूल करने में सर्मथ बनेंगी। थानाध्यक्ष ने बेटियों से कहा कि वह अपने घर जाकर भाई और पिता को जागरूक करें। उनसे कहें कि बाइक चलाने के दौरान हेलमेट और कार में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मोबाइल का उतना ही प्रयोग करें, जितना पढ़ाई के लिए जरूरत है। सोशल मीडिया में अपरचित को दोस्त न बनायें। जिससे आप और आपका परिवार इ क्राइम से बच सकता है। उन्होंने हेल्पलाइन नम्बर 1090, 1098, 1076, 181 और 1930 के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश अग्निहोत्री, प्रमिला यादव,शिक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी ,बृजेश कुमार राजपूत ,दीपा ,रंजना विनय कुमार द्विवेदी ,भूपेंद्र सिंह भदोरिया, हरिओम द्विवेदी ,ज्ञानोद कुमार तिवारी, अमित कुमार बाजपेई ,राम नरेश सक्सेना, धर्मेंद्र कुशवाहा, शुभम त्रिपाठी, राम बहादुर कश्यप आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता