Saturday , November 23 2024

यदि आप भी अधिक करती हैं बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन तो इन बातों का रखें ध्यान

महिलाओं को अक्सर पीरियड्स को लेकर कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। इनमें पेट दर्द से लेकर, ज्यादा ब्लीडिंग तक की समस्याएं सामने आती हैं। इनमें से एक है पीरियड्स की लेट हो जाना यानी निश्चित समय से देर से पीरियड्स आना।

बार-बार बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन करने से हार्मोनल इंबैलैंस होता है, जिससे पीरियड्स में देरी या मिस हो सकती है।अचानक वजन घटने या बढ़ने से भी आपके पीरियड पर असर पड़ता है।

रोजाना अंजीर का सेवन करने के इस समस्या से आराम मिलता है। हर रोज मुट्ठी भर अंजीर खाने से या फिर थोड़े से पानी में अंजीर को उबालकर उसका पानी पीने से आराम मिलता है। इसे कुछ दिनों से इस्तेमाल करने से ही आप आराम पाएंगी

जब आप शारीरिक या मानसिक दबाव में होते हैं, तो आपके शरीर स्ट्रैस हार्मोन पैदा करता है इस हार्मोन के बढ़ते स्तर प्रजनन प्रणाली पर असर डालते हैं। ऐसे मामलों में, आपके पीरियड्स में भी देरी हो सकती है।