Saturday , November 23 2024

इटावा, चंबल की कगारों में स्थापित बाबा सिद्ध मंदिर की देखरेख करने पहुंचे अधिकारी

*चंबल की कगारों में स्थापित बाबा सिद्ध मंदिर की देखरेख करने पहुंचे अधिकारी

*(डॉक्टर एस बी एस चौहान)*
*चकरनगर इटावा।* उप जिलाधिकारी चकरनगर मलखान सिंह को सूचना मिली की चंबल नदी की कगारों में स्थापित प्राचीन मंदिर श्री बाबा सिद्ध स्थान के चंबल किनारे चट्टान खिसक गई जिसकी जानकारी करने के लिए तहसील प्रशासनिक अधिकारी द्व- उप जिला अधिकारी मलखान सिंह, क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

आज ग्राम सहसों तहसील चकरनगर में चंबल नदी के किनारे स्थित प्राचीन सिद्ध स्थान श्री सिद्ध बाबा मंदिर की चट्टान/ दीवार चंबल नदी के पानी से क्षतिग्रस्त होने सूचना मिलने पर उप जिला अधिकारी मलखान सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया चूंकि सिद्ध स्थान बहुत पुराना है जहां पर हजारों श्रद्धालुओं की श्रद्धा जुड़ी हुई है लोगों का कहना है कि यह स्थान अश्वत्थामा महाभारत कालीन का तपोस्थली मानी जाती है जहां पर आज हजारों श्रद्धालु समय समय पर पहुंचकर अपनी श्रद्धा को रेखांकित और प्रदर्शित करते हैं। यहां के महान्त ने बताया यह सिद्ध स्थान महाभारत कालीन है और यहां पर ऐसा बताया जाता है अश्वत्थामा जी इस स्थान पर पुष्प चढ़ाने के लिए आया करते थे तो यह स्थान उस समय से भी पुराना बताया जा रहा है इस स्थान को देखने के लिए कि कोई ऐसी क्षति तो नहीं हो रही कि जिससे स्थान को भारी नुकसान हो जाए इसका निरीक्षण करने के लिए तहसील प्रशासनिक कार्यकारी मौके पर गए और उन्होंने इस पर क्या विचार किए इसके बारे में समाचार लिखे जाते तक जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।