Sunday , November 24 2024

झमाझम पानी-रेलवे ट्रैक डूबा*दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक डूबा,

*झमाझम पानी-रेलवे ट्रैक डूबा*

● झमाझम बारिश से मिली राहत,

● दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक डूबा,

भरथना,इटावा। चिलचिलाती भीषण गर्मी के चलते शुक्रवार की भोर होते ही सुबह साढ़े 5 बजे से झमाझम क्षेत्र में हुई बारिश के चलते दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक की रेलवे पटरियों में लवालव पानी भर गया। रेलवे ट्रैक पर पानी भरा देख भरथना रेलवे स्टेशन की पूर्वी केविन पर मौजूद रेल कर्मियों रेलवे कन्ट्रोलर को घटना से जैसे ही अवगत कराया इसी बीच रेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। जिसपर भरथना स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर रेल कर्मियों को लगाकर आनन फानन में रेलवे ट्रैक में भरे पानी को निकालने में लगाया गया। जिसपर रेल कर्मियों ने झमाझम तेज बारिश के दौरान ही आनन-फानन में रेलवे ट्रैक में भरे बारिश के पानी को निकाल कर ट्रैक सुरक्षित किया है। हालांकि रेलवे ट्रैक पर भरे बारिश के पानी से रेलवे यातायात में कोई प्रभाव नही पड़ा है। पूर्व से लगे काशन के चलते ट्रेनें पहले से ही धीमी गति से गुजर रहीं थीं। वहीं क्षेत्र में सुबह-सुबह हुई पहली झमाझन बारिश के चलते कालेज स्कूल जाने बाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। जो स्कूल कालेज के लिए घरों से निकल पड़े वे बारिश के पानी मे बुरी तरह भीग गये। कुछ छात्र छाता का उपयोग कर अपने स्कूल कालेज पहुँचे हैं।