Monday , October 28 2024

औरैया, नींद आने से कानपुर सेंट्रल पर नहीं उतर सका रेलयात्री*

*औरैया, नींद आने से कानपुर सेंट्रल पर नहीं उतर सका रेलयात्री*

*० फफूंद में चेन पुलिंग पर उतरा तो तेज रफ्तार ट्रेन से कटकर हो गई मौत*

*० अंबेडकर नगर निवासी 25 वर्षीय युवक की औरैया में ट्रेन से कटकर मौत*

*औरैया।* जनपद के फफूंद रेलवे स्टेशन पर नॉन स्टॉप फरक्का एक्सप्रेस की चेन पुलिंग होने पर पत्नी व बच्चों के साथ फरक्का एक्सप्रेस से उतरे एक युवक की नॉन स्टॉप पटना एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उतरना था लेकिन नींद आने के कारण वह कानपुर में नहीं उतर सका।शुक्रवार को रत्नेश यादव (25 वर्ष) पुत्र रमेश यादव निवासी अकबरपुर दोस्तपुर अशरफाबाद पखड़िया थाना बेवाना जनपद अंबेडकरनगर अपनी पत्नी सपना के साथ अंबेडकर नगर से कानपुर फरक्का एक्सप्रेस से आ रहा था। कानपुर से पहले दोनों सो गए, इस कारण वे कानपुर सेंट्रल पर उतर नहीं पाए। जब रेलवे स्टेशन फफूंद पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा फरक्का एक्सप्रेस की चेन पुलिंग की गई तो रत्नेश पत्नी, बच्चों सहित नीचे उतर गया।इसी बीच वह दूसरी तरफ से आ रही नान स्टाप पटना एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे आई चोटों के कारण उसकी मौके पर मृत्यु हो गई। जीआरपी चौकी इंचार्ज जेपी गौतम ने मृतक के शव को पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता