Monday , October 28 2024

औरैया, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के किनारे धसकी मिट्टी: नाले के ऊपर रखे पत्थर गिरे*

*औरैया, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के किनारे धसकी मिट्टी: नाले के ऊपर रखे पत्थर गिरे*

*कई फीट गहरी कटान होने के बाद सड़क धंसने का डर*

*सपा ने लगाया निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप*

*औरैया।* जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की एक लेन में गड्ढे होने के बाद अब औरैया में एक्सप्रेस-वे के किनारे की मिट्टी भसक गई। जिससे नाले खुल गए हैं। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। बीते 16 जुलाई को प्रधानमंत्री ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को जनता को समर्पित किया था। शुभारंभ के 5 दिन बाद जालौन में पहली बारिश में ही सड़क धंस गई थी और गड्ढे हो गए थे। इसके बाद इटावा में सड़क धंस गई । शनिवार को औरैया में टोल प्लाजा के निकट मिहोली गांव के पास सड़क किनारे मिट्टी धंस गयी और एक्सप्रेस वे के किनारे नाला धंस गया, जिससे सड़क किनारे खाई जैसे गड्ढे हो गए हैं। कई फीट गहरी कटान हो गई है। अब यहां पर सड़क धसने का डर बना हुआ है। उप्र सरकार के प्रशासनिक अफसरों ने चित्रकूट से इटावा तक बने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को सबसे कम समय 28 महीने ने निर्माण का दावा किया था। लेकिन शुभारंभ के बाद बारिश शुरू हुई तो एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता की पोल खुलने लगी है। शुभारंभ के समय ही औरैया व इटावा में काफी काम शेष था। पहली बारिश में जालौन में सड़क धंसी तो एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता पर सवाल उठे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। इसके बाद शुक्रवार को इटावा में ताखा के पास सड़क किनारे मिट्टी धंस गई और बड़े गड्ढे हो गए।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता