Saturday , November 23 2024

औरैया, प्रमुख सचिव परिवहन ने सड़क सुरक्षा कार्यों को लेकर बैठक में दिए दिशा निर्देश*

*औरैया, प्रमुख सचिव परिवहन ने सड़क सुरक्षा कार्यों को लेकर बैठक में दिए दिशा निर्देश*

*० कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक*

*० स्कूलों में लगे वाहनों की जांच की जाए, जो अनफिट मिलें उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाए*

*औरैया।* सड़क सुरक्षा के तहत सभी यातायात नियमों का उपयोग कराया जाए, जिससे दुर्घटनाओं में कमी हो, और लोगों का जीवन सुरक्षित हो सके। यह निर्देश प्रमुख सचिव परिवहन उत्तर प्रदेश शासन एल वेंकटेश्वर लू ने कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा कार्यों की समीक्षा बैठक के तहत दिए। उन्होंने पीडब्लूडी को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा के तहत सड़कों पर सभी संकेतांक लगा लिये जाए। उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिए कि वाहनों की चेकिंग की जाए, और सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक भी किया जाए।डीआईओएस को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलों में लगे वाहनों की जांच की जाए जो वाहन अनफिट पाए जाएं उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाए, और यातायात नियमों के बारे में बच्चों को जागरूक भी किया जाए। उन्होंने आरएमओ को निर्देश दिए कि बसों को चेकिंग की जाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि जो व्यापारी सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे हैं, उनको हटाया जाए और यादि उनके द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई भी करें। साथ ही उन्हें सड़क सुरक्षा के बारे में भी बताया जाए। उक्त के पूर्व उन्होंने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के बारे में जानकारी की और निर्देशित किया कि बच्चों को उच्च शिक्षा दी जाए। इससे बच्चे अपना भविष्य संवारने में सक्षम बन सके। उन्होंने कहा कि यदि प्रारम्भ शिक्षा अच्छी होगी तो वह आगे भी आसानी से बढ़ सकेंगे तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करके उच्च पदों पर अपनी सेवा देकर देश/ प्रदेश को विकास की राह में आगे बढ़ाने में भागीदार बनेंगे। प्रमुख सचिव परिवहन उत्तर प्रदेश शासन एल वेंकटेश्वर लू ने सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान अच्छा कार्य करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, एआरटीओ अशोक कुमार, पीटीओ रेहाना बानो तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता