Monday , October 28 2024

औरैया, एनटीपीसी, औरैया और इटावा में बिजली महोत्सव का आयोजन कराएगा

*औरैया, एनटीपीसी, औरैया और इटावा में बिजली महोत्सव का आयोजन कराएगा*

*दिबियापुर,औरैया।* भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “ उज्ज्वल भारत- उज्ज्वल भविष्य, पावर @ 2047 ” के तहत ऊर्जा कार्यक्रम का आयोजन बिजली महोत्सव के रूप में आगामी 25 जुलाई से 30 जुलाई तक देश के प्रत्येक जिले में किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के औरैया और इटावा जिले में बिजली महोत्सव का आयोजन आगामी 27 जुलाई से 30 जुलाई तक निर्धारित हुआ है, जिसमें 27 जुलाई (बुधवार )को औरैया जिले के माधव मंगल वाटिका हाइवे रोड, जालौन चौराहा के पास तथा 29 जुलाई ( शुक्रवार )को गेल ऑडिटोरियम, दिबियापुर में सायं 4: बजे से उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किये जाएँगे। साथ ही आगामी 28 एवं 30 जुलाई को इटावा जिले में बिजली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बिजली महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. राम शंकर कठेरिया, लोकसभा सांसद इटावा,कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक, विशिष्ट अतिथि गीता शाक्य राज्यसभा सांसद व औरैया, विधूना तथा दिबियापुर के तीनों विधायको व जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे को आमंत्रित किया गया है। बिजली महोत्सव के दौरान भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए कार्यो, उपलब्धियों, योजनाओं आदि को पोस्टर, बैनर, लघु फिल्म, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा ।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता