Monday , October 28 2024

औरैया, स्कूलों से अवैध धन उगाही को लेकर यूटा ने भेजा ज्ञापन*

*औरैया, स्कूलों से अवैध धन उगाही को लेकर यूटा ने भेजा ज्ञापन*

*अछल्दा ब्लाक में बीईओ पर लगा वसूली का आरोप*

*अछल्दा,औरैया।* बीईओ पर स्कूलों में निरीक्षण के दौरान अपने खास शिक्षकों व असामाजिक लोगों को साथ रखने व उन लोगों द्वारा स्कूलों से कंपोजिट ग्रांट की राशि से दस प्रतिशत की धन उगाही करने के आरोप लगे हैं।शिक्षक संगठन यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन द्वारा इस संबंध में बीएसए को ज्ञापन भेज कर कार्यवाही की माँग की है। यूटा जिला महामंत्री विनय वर्मा व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आलोक बाबू गुप्ता ने बीएसए को ज्ञापन भेजकर बताया कि शिक्षकों द्वारा मालूम हुआ कि अछल्दा बीईओ अवनीश यादव निरीक्षण के समय अपने साथ कुछ नजदीकी शिक्षक व असामाजिक तत्वों को लेकर चलते हैं।निरीक्षण के बाद उक्त लोग शिक्षकों को डरा धमका कर धन उगाही करते हैं।इसके अलावा बीईओ के खास लोगों द्वारा कार्यवाही का भय दिखाकर स्कूलों से कंपोजिट ग्रांट मद में आई राशि के दस प्रतिशत की उगाही की जा रही है जो सरासर गलत है।संगठन ने बीएसए से शिक्षकों के उत्पीड़न पर बीईओ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की माँग की।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता