Sunday , September 8 2024

इटावा कक्षा 1 से कक्षा 5 तक विद्यालय खोले जाने पर बच्चों में उत्साह

दानिश अली

इटावा प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक जनपद में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालय खोल दिये गए। अंकलीकर विद्यालय, रेडवुड ग्लोबल स्कूल, पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल, इटावा पब्लिक स्कूल, एचएन पब्लिक स्कूल समेत जिले के सभी विद्यालय खोले जाने पर बच्चो में खुशी की लहर दिखाई दी। बच्चों ने बताया की ऑनलाइन मोबाइल के जरिए पढ़ाई सही से नहीं हो पाती थी लेकिन आज विद्यालय खुलने पर हम क्लासों में बैठकर पढ़ सही से पढ़ाई कर सकेंगे। बच्चो ने कहा ने इतने दिनों बाद स्कूल आने पर अच्छा लग रहा है। विद्यालय के टीचरों ने बताया की कोविड नियमों का पालन करते हुए बच्चों को सेनीटाइज करा कर और मास्क लगाकर कक्षाओं में प्रवेश दिया गया है और इतने दिनों बाद विद्यालय खुलने पर खुशी हो रही है। दूसरी तरफ कुछ अभिभवकों ने विद्यालय खोले जाने पर नाराजगी भी जताई। अभिभवकों का कहना है कि एतिहातन वो बच्चो को स्कूल नही भेजना चाहते ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रखी जाए।