*औरैया, एनटीपीसी औरैया में बिजली संबंधी फिल्म का प्रदर्शन किया गया*
*दिबियापुर,औरैया।* आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सोमवार से शुरू हुई 30 जुलाई तक देश के प्रत्येक जिले में ” उज्ज्वल भारत,उज्ज्वल भविष्य, पावर @ 2047 के तहत बिजली महोत्सव का आयोजन शुरू हो चुका है। इस उपलक्ष्य में सोमवार को एनटीपीसी औरैया के सेंट जोसेफ सेकेंडरी स्कूल में विद्युत मंत्रालय की उपलब्धियों से संबंधित विविध विषयों पर फिल्म दिखाई गयी। इससे पूर्व जसवीर सिंह अहलावत, महाप्रबंधक ने विद्युत मंत्रालय के 8 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव आजादी के 75 साल पूरे होने और हमारे देश के महान व्यक्तियों , संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए एक पर्व के रूप में मनाने की भारत सरकार की एक पहल है , यह महोत्सव भारत के उन लोगों को समर्पित है , जिन्होंने न केवल भारत की विकास यात्रा को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है , बल्कि जिन्होंने देश को पूरी शक्ति एवं क्षमता से आगे बढ़ाया जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत की मूल भावना से भरे इंडिया 2.0 अभियान की अभिदृष्टि को सक्षमता प्राप्त हुई है । आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत समारोह के एक भाग के रूप में विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा राज्य सरकारों एवं केंद्र सरकार के परस्पर सहयोग से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पावर @ 2047 के तत्वावधान में विद्युत क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर किया जा रहा है ।विद्युत क्षेत्र की उपलब्धियां ( गत 8 वर्ष ) 2014 में जो उत्पादन क्षमता 2,48,554 मेगावाट थी , वह बढ़कर अब 4,00,000 मेगावाट हो गई है , जो कि हमारी मांग से 1,85,000 मेगावाट अधिक है उन्होंने कहा कि भारत अब अपने पड़ोसी देशों को बिजली निर्यात कर रहा है । पारेषण लाइनों में 1,63,000 सीकेएम वृद्धि की गई है , जो पूरे देश को एक फ्रिकवेंसी पर चलने वाले ग्रिड से जोड़ती हैं । लद्दाख से कन्याकुमारी तक और कच्छ से म्यांमार की सीमा तक यह दुनिया में सबसे बड़े एकीकृत ग्रिड के रूप में उभरा है। हम इस ग्रिड का उपयोग करके देश के एक कोने से दूसरे कोने तक 1,12,000 मेगावाट विद्युत पहुंचा सकते हैं। हमने कॉप 21 में वादा किया था कि 2030 तक हमारी 40 % उत्पादन क्षमता नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से होगी । हमने तय समय सीमा से 9 वर्ष पूर्व नवंबर 2021 तक यह लक्ष्य हासिल कर लिया है । आज हम नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से 1,63,000 मेगावाट विद्युत का उत्पादन कर रहे हैं। हम विश्व में तेज गति से नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता संस्थापित कर रहे हैं । 2,01,722 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ हमने पिछले पांच वर्षों में 2,921 नए सब स्टेशन का निर्माण , 3,926 सब – स्टेशनों का संवर्धन , 6,04,465 सीकेएम एलटी लाइनों का संस्थापन , 11 केवी की 2,68,838 एचटी लाइनों का संस्थापन , 1,22,123 सीकेएम कृषि फीडरों का फीडर पृथक्करण और संस्थापित करके वितरण अवसंरचना को सुदृढ़ किया है ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति का औसत 12.5 घंटे था जो अब बढ़कर औसतन 22.5 घंटे हो गया है। सरकार ने विद्युत उपभोक्ताओं के अधिकार ) नियम , 2020 बनाए हैं जिसके तहत नया कनेक्शन प्राप्त करने की अधिकतम समय सीमा अधिसूचित की गई है , रूफ टॉप सोलर को अपनाकर उपभोक्ता अब उत्पादक भी बन सकते हैं ।, समय पर बिलिंग सुनिश्चित की जाएगी, मीटर संबंधी शिकायतों को दूर करने के लिए समय सीमा अधिसूचित की गई है । अन्य सेवाओं के लिए राज्य विनियामक प्राधिकरण समय सीमा अधिसूचित करेगा। उपभोक्ता शिकायतों के समाधान के लिए डिस्कॉम 24×7 उपलब्धता के कॉल सेंटर स्थापित करेंगे । वर्ष 2018 में 987 दिनों में गांवों का 100 % का विद्युतीकरण ( 18,374 ) का लक्ष्य हासिल किया गया। 18 महीनों में 100 % घरों के विद्युतीकरण ( 2.86 करोड़ ) का लक्ष्य हासिल किया गया इसे दुनिया के सबसे बड़े विद्युतीकरण अभियान के रूप में जाना गया है। लोगों के लिए सौर पंपों का उपयोग शुरू करने के लिए योजना जिसके तहत केंद्र सरकार 30 % सब्सिडी देगी और राज्य सरकार 30 % सब्सिडी देगी । इसके अलावा 30 फीसदी ऋण की सुविधा मिलेगी । इसके पश्चात् इस फिल्म को 200 स्कूली बच्चों के साथ शिक्षक-शिक्षीकाओं ने पूरे उत्साह के साथ अवलोकन किया तथाफिल्म की खूब सराहना की।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता