Monday , October 28 2024

जसवंतनगर: कस्बे के प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल के प्रांगण में कारगिल शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजली

जसवंतनगर: कस्बे के लधुपुरा में स्थित प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल के प्रांगण में कारगिल शहीद दिवस के अवसर पर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों की प्रतिमा के आगे कैंडल जलाया गया।
स्कूल के प्रबंधक अरुण दुबे ने सर्वप्रथम कैप्टन विक्रम बत्रा, मनोज पांडे सहित सभी शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 26 जुलाई1999 को भारतीय सेना ने अपने पराक्रम के दम पर कारगिल की पहाड़ियों को घुसपैठियों के चंगुल से पूरी तरह मुक्त कर लिया था । और पाकिस्तान की सेना को नेस्तनाबूद करते हुए सीमा से बाहर खदेड़ दिया था। आज हम सभी ने उन शहीदों को याद कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पण किये जो हंसते हंसते मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। विद्यार्थियों ने कैडल मार्च निकाला व कारगिल के वीरसैनिकों जैसे परमवीर चक्र- कैप्टन विक्रम बत्रा, कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय आदि अनेक सैनिकों के श्रद्धांजलि दी ।