Saturday , November 23 2024

सोने-चांदी के दाम में आज दर्ज़ हुई बड़ी तेज़ी, यहाँ चेक करें ताज़ा रेट

आज सुबह देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है। आज कई दिनों के बाद सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है.

999 और 995 प्योरिटी वाला सोना 20 रुपये महंगा हो गया है, जबकि 916 प्योरिटी वाले सोने के दाम 18 रुपये बढ़ गए हैं. 750 शुद्धता वाला सोना 15 रुपये महंगा हुआ है.आज गोल्ड का रेट 50780 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है। वहीं यह पिछले कारोबारी दिवस पर 50760 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

इस प्रकार आज सोना 20 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ खुला है। हालांकि इसके बाद भी सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5,420 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है।

शुद्धता बुधवार सुबह के दाम बुधवार शाम के दामसोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50780

सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50577

सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 46514

सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 38085

सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29706

चांदी (प्रति 1 किलो) 999 54411

मालूम हो कि सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 50577 रुपये में बिक रहा है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 0.14 डॉलर की गिरावट के साथ 1,718.73 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है।