Saturday , November 23 2024

इटावा,सदर विधायक प्रतिनिधि के यहां विष खापर निकलने से मचा हड़कंप वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने पकड़ी

सदर विधायक प्रतिनिधि के यहां विष खापर निकलने से मचा हड़कंप वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने पकड़ी

इटावा नगर क्षेत्र के विकास कॉलोनी पक्का बाग स्थित घर मे मॉनिटर लिजर्ड (विषखापर) निकलने से मचा हड़कंप। घर के बाहर लोगों का जमावड़ा लगने लगा घर के मुखिया सदर विधायक प्रतिनिधि हरि नारायण बाजपेई ने पर्यावरण एंव वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर स्कॉन सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान को अवगत कराया।उन्होंने वन विभाग को सूचना देते हुए स्कॉन टीम मौके पर पहुंची। लगभग 4 फिट लम्बी विषखापर गाड़ी पार्किंग के कोने मे टाइल्स के पिछे छुपी हुई थी। कड़ी मशक्कत के बाद उसको सुरक्षित निकालकर पकड़ा जा सका।


वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान ने बताया कि मॉनिटर लिजर्ड वेरेनस वेन्गालेंसिस छिपकली प्रजाति की है इसके काटने पर बैक्टीरियल इन्फेक्सन हो सकता है। कई सालों बाद 4 फीट की विषखापर का रेस्क्यू किया गया
संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये है पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों, विषखापर व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नही है ।
सामाजिक वानिकी प्रभाग इटावा प्रभागीय निदेशक अतुल कांत शुक्ला के निर्देशन में मॉनिटर लिजर्ड को प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया।