Monday , October 28 2024

इटावा *मानवीय संवेदना के साथ कार्य करें बैंकर्स* *शाखा प्रबंधकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला*

इटावा *मानवीय संवेदना के साथ कार्य करें बैंकर्स*

*शाखा प्रबंधकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला*

इटावा : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में जनपद स्तरीय सुख में वित्त एवं वित्तीय समावेशन अंतर्गत समस्त शाखा प्रबंधकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में को किया गया। जिलाधिकारी श्री अवनीश राय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर उपस्थित समस्त बैंकर्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समूह हमारी छोटी-छोटी संस्थाएं हैं। जो सतत विकास हेतु बैंक की ओर देखती है। ऐसे में बैंकर्स को मानवीय संवेदनशीलता के साथ आगे आना चाहिए ताकि समूह का समग्र विकास हो सके। उन्होंने कहा कि आप सभी शिक्षित हैं। अशिक्षित लोग आपसे मदद चाहता है। आप गरीबों के प्रति संवेदनशील बने हैं। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकर्स को सम्मानित किया और आगे भी अच्छे कार्य करने वाले प्रबंधकों को सम्मानित करने की बात कही।
संतोष कुमार राय मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण क्षेत्र में समूह के माध्यम से महिलाओं को लाभप्रद आजीविका प्रदान कर रहा है। रोजगार परक परियोजना होने के नाते वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सिर्फ समूह गठन से कार्य पूर्ण नहीं होगा। जब तक बैंक में बचत खाता नहीं खुलता है। उन्होंने सभी पात्र समूह को बचत खाता खोलने से सीसीएल कराने तक का आह्वान किया।
बृजमोहन अम्बेड उपायुक्त स्वरोजगार ने विषय की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए आगत अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विकास की मुख्यधारा में समाज के सबसे पिछड़े तबके को जोड़ना है। इसके लिए जन सामर्थ ऐप्प से जोड़ा जाएगा।


राष्ट्रीय ग्राम विकास संस्थान हैदराबाद से आए नेशनल रिसोर्स पर्सन ईश्वर सिंह और डॉ अजीत कुमार ने कार्यशाला में समूह वित्तीय समावेशन, समूह के बचत खाता खोलने, क्रेडिट लिंकेज, वित्तीय साक्षरता, सीबीआरएम, ऑनलाइन सीसीएल एप्लीकेशन फॉर्म की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। बैंकर्स के जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला मिशन प्रबंधक वित्तीय समावेशन संतोष कुशवाहा ने किया। मौके पर अग्रणी बैंक प्रबंधक मनोज उपाध्याय, जिला मिशन प्रबंधक डॉ नंदकिशोर साह, सूर्य नारायण पांडेय, विप्लव भूषण, समस्त ब्लॉक मिशन प्रबंधक, एडीओ आईएसबी, बैंकर्स मौजूद रहे।

*उत्कृष्ट कार्य के लिए बैंकर्स को मिला सम्मान*

आज शाखा प्रबंधक साहब सिंह, एसबीआई चककरनगर, शिवेन्द्र सिंह, सीबीआई बढ़पुरा, बड़ौदा यूपी बैंक के सर्वेश कुमार कुम्हावर व महेश चन्द्र चतुर्वेदी मालाजनी, अभिषेक सिंह माथुर सेंटमरी, संजय कुमार निरंजन बैंक ऑफ बड़ौदा सैफई को सम्मानित किया गया।