Monday , October 28 2024

औरैया,स्वक्ष पर्यावरण बनाये रखने के लिये राष्ट्रीय राजमार्गो पर लगे टोल टेक्स की इनकम एक तिहाई हिस्सा बृक्षारोपण एवं उनके रखरखा में लगाये का नियमावली बनाये सरकार -: कौशल किशोर पाण्डेय

औरैया,स्वक्ष पर्यावरण बनाये रखने के लिये राष्ट्रीय राजमार्गो पर लगे टोल टेक्स की इनकम एक तिहाई हिस्सा
बृक्षारोपण एवं उनके रखरखा में लगाये का नियमावली बनाये सरकार -: कौशल किशोर पाण्डेय

औरैया,पर्यावरण एवं समाजिक के विषेक शुभ चिंतक श्री कौशल किशोर पाण्डेय जी “प्रदेश अध्यक्ष” राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश ने मुख्यमंत्री जी पत्र लिखकर स्वक्ष पर्यावरण बनाने के लिये एक सुझाव दिया है, कौशल किशोर पाण्डेय ने कहा हम सभी मालूम है प्रदेश सरकार द्वारा 25 लाख पौधे लगाये जाने का लक्ष है इस कृम में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बृक्षा रोपण का कार्य चल भी रहा है, अब रहा सवाल बृक्ष लगाये जाने तो जो बृक्ष प्रशासन द्वारा लगाये जा रहे है उनमे से 90% से अधिक पौधे उनके रख रखावा के अभाव नष्ट हो चुके और जो पौधे लगाये जा रहे वह नष्ट हो जायेंगे, कौशल किशोर पाण्डेय जी अपने पत्र में यह भी लिखा है प्रदेश भर में नेशनल हाइवे, एक्सेप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सेप्रेस वे के निर्माण कार्यों के दौरान भारी मात्रा में ऐतिहासिक पेड काट गिराये जाने से भारी क्षति इसलिये प्रत्येक राज्य मार्गो से टोल टेक्स के माध्यम बसूला धन का एक तिहाई हिस्सा बृक्षा रोपण एवं उसके रखरखाव में लगाना अति आवश्यक है, कौशल किशोर पाण्डेय ने पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा हैकि सरकारी पौध शालाओं या नर्सरी में अच्छे बैरायटी के पौधे का अभाव है या हैं ही नहीं इसलिए सरकार से सरकारी नर्सरी पौध शालाओं का बेहतर रख रखाव किया जाये और अच्छी बैरायटी पौधों का उत्पादन कर राशन बितरण प्रणाली के नियमावली निःशुल्क या किफायती रेट से पौधों का बितरण किया जाये और प्रदेश भर में 50 लाख से अधिक बृक्षारोपण कराया जाये
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया