Saturday , November 23 2024

औरैया, बिजली का उत्पादन’ के संदेश के साथ मनाया गया बिजली महोत्सव*

*औरैया, बिजली का उत्पादन’ के संदेश के साथ मनाया गया बिजली महोत्सव*

*मुख्य अतिथि द्वारा सौभाग्य योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र दिये गये*

*औरैया।* भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में, केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से बीते 25 जुलाई से आगामी 30 जुलाई तक भारत देश के सभी राज्यों के प्रत्येक जिलों में ‘बिजली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । उज्ज्वल भारत, उज्जवल भविष्य-पावर@2047’, सप्ताह भर चलने वाला राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो चुका है। राज्य भर के सभी 26 जिलों (प्रत्येक जिले में दो स्थानों) में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया । बिजली महोत्सव केंद्र और राज्य दोनों सरकारों द्वारा किए गए विभिन्न सुधारों, पहलों और देश में ऊर्जा सुरक्षा के लिए भविष्य के पाठ्यक्रम को प्रदर्शित करने का एक मंच है। आम जनता, राय निर्माताओं और नीति निर्माताओं को ऑडियो-विजुअल मीडिया, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, इन्फोग्राफिक्स प्रदर्शन और सार्वभौमिक पहुंच और घरेलू विद्युतीकरण, वन-नेशन-वन-ग्रिड, उपभोक्ता अधिकार, नवीकरणीय ऊर्जा, क्षमता वृद्धि और अन्य विषयों पर लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग के माध्यम से संवेदनशील और जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को औरैया जिले के जालौन चौराहा के पास माधव मंगल वाटिका में जिला प्रशासन, औरैया के सहयोग से बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि रहे कमल दोहरे अध्यक्ष, जिला पंचायत औरैया व विशिष्ट अतिथियों के रूप में सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह,जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, जसवीर सिंह अहलावत, महाप्रबंधक ( एनटीपीसी औरैया) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। तदोपरांत एनटीपीसी औरैया के अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रॉय थॉमस, नॉडल जिलाधिकारी, औरैया द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों तथा उपस्थित अन्य अभ्यागतगणों का स्वागत करने के साथ-साथ विद्युत मंत्रालय के 08 वर्ष की उपलब्धियों पर सविस्तार प्रकाश डाला गया। महाप्रबंधक (एनटीपीसी औरैया) ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि 75 वर्षों में बिजली के क्षेत्र में अनेक विकास हुए हैं। जिन गांवों में बिजली नहीं थी, उनमें अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। सभी विशिष्ट अतिथुयों ने अपने वक्तव्यों में कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर गांव व मजरों में बिजली पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 20 घंटे बिजली मिल रही है। कहा कि बिजली की बचत ही बिजली का उत्पादन है। जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में सौर ऊर्जा में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं। सोलर पैनल भी बिक रहा है। सोलर ऊर्जा की दरें कोयले से प्राप्त होने वाली बिजली की दर से कम है। शासन की मंशा है कि लोगों को विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से हो। दूसरी तरफ विद्युत उपभोक्ता बिजली का भुगतान भी समय से करें। मुख्य अतिथि ने सभी को सम्बोधित करते हुए विद्युत मंत्रालय की उपलब्धियों के संबंध में कहा कि विगत 08 वर्षों में विद्युत के क्षेत्र में देश ने बहुत तरक्की की है ऊर्जा का क्षय न हो इसके लिए खासकर हमें ऊर्जा संरक्षण की ओर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए। इसके पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में गीत, नृत्य, विद्युत वितरण तथा उप भोक्ता अधिकार विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक ग्वालियर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये। साथ ही दर्शकों के लिए एक लघु फिल्म भी प्रस्तुत की गयी। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा सौभाग्य योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र दिये गये।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता