Tuesday , September 17 2024

कन्नौज: शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करे अधिकारी

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। जनपद में पाइप पेयजल योजना से सभी घरों को आच्छादित किया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों से आवास हेतु आने वाले प्रार्थना पत्रों में पात्र लाभार्थियों के नाम ब्लॉक स्तर पर पंजिका में दर्ज करें। शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार- प्रसार सुनिश्चित किया जाये। उक्त निर्देश आज सांसद सुब्रत पाठक ने दिए। कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित जिला विकास समन्वय निगरानी समिति (दिशा) बैठक की अध्यक्षता करते हुये संबंधित अधिकारियों को दिये।
उन्होनें राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत ग्राम मोचीपुर में सामूहिक पेयजल योजना के संचालन के संबंध में बैठक में उपस्थित सदस्य द्वारा शिकायत की गई जिस पर पेयजल संकट के दृष्टिगत रखते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम को संबंधित पेयजल योजना का संचालन की कार्यवाही शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने जिला विकास समन्यव एंव निगरानी समिति (दिशा) के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों के संबंध में भी आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि सभी विभाग लक्ष्य की पूर्ति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। लापरवाही किसी भी दशा में छम्य नही होगी। बैठक के दौरान पिछली बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन के संबंध में भी चर्चा की गई जिसमें सभी करवाई पूर्ण पाई गई। इसके अतिरिक्त बैठक में संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के साथ सांसद निधि से कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की भी सामीक्षा करते हुए कार्यों को तेजी से गुणवत्तापूर्ण रूप से करायेजाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, मुख्य  विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उप निदेशक कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी,  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि संबंधित अधिकारी, समस्त ब्लॉक प्रमुख एंव अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।