Saturday , November 23 2024

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 37.42 अंक चढ़ा

आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को दोबारा शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 37.42 अंक (0.07 फीसदी) की तेजी के साथ 57375.63 के स्तर पर खुला।

बीते कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 214.18 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,338.21 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.95 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,076.25 अंक पर रहा। कारोबार के दौरान यह रिकॉर्ड 17,225.75 अंक तक चला गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7.50 अंकों (0.04 फीसदी) की बढ़त के साथ 17083.80 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 977 शेयरों में तेजी आई, 392 शेयरों में गिरावट आई और 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 795.40 अंक या 1.43 फीसदी चढ़ा था।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान डॉक्टर रेड्डी, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टीसीएस, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एम एंड एम, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक,  एनटीपीसी, एसबीआई, मारुति, एचडीएफसी, रिलायंस और बजाज ऑटो के शेयर हरे निशान पर खुले।