लखनऊ,अमर सिंह के पुण्यतिथि से लोकमंच शुरू करेगी सदस्यता अभियान
लखनऊ,भारतीय लोकमंच पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री कुणाल सिकंद ने कहा कि लोकमंच के संस्थापक पूर्व राज्यसभा सांसद परम् आदरणीय अमर सिंह जी की पुण्यतिथि एक अगस्त को है और उस दिन से लोकमंच सदस्यता अभियान की शुरुवात करेगी एवं पार्टी से छात्र ,छात्राओं ,युवाओ महिलाओं को लोकमंच के बारे में बताया जायेगा और सभी को सदस्यता कि ग्रहण कराई जायेगी। उन्होने बताया कि पूर्व सांसद अमर सिंह ने जिस उद्देश्य के साथ लोकमंच का 2010 में गठन किये थे उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए लोकमंच का एक एक भाई और बहन सारी ताकत लगा दिये है। अमर सिंह समाज के अंतिम पैदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते थे। देश को बेहतर शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था पिछड़े राज्यो को मुख्य धारा में जोड़ना और देश को आदर्थिक आज़द के साथ ऐसे कई उनकी योजना थी जो लोकमंच हर सम्भव पूरा करने की कोशिश कर रही है। लोकमंच के साथियो के द्वारा मिल कर और कई नई योजना बनाई गई है। जिससे समाज को बहुत बड़ा लाभ होना तय है क्योंकि आज के वर्तमान राजनीति स्थिति ऐसी हो गई की लोग समाजसेवा लोग भूल गये और सभी अपने सेवा में लग गये है।
ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ