Saturday , November 23 2024

औरैया, जमीनी स्तर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये- जिलाधिकारी*

*औरैया, जमीनी स्तर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये- जिलाधिकारी*

*शाखा प्रबन्धकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला हुई सम्पन्न*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने चौ0 विशम्भर सिंह भारतीय विद्यालय के वीरांगना लक्ष्मीबाई सभागार में जनपद स्तरीय सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन पर उ0प्र0 ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत आयोजित समस्त शाखा प्रबन्धकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प भेंट कर शुभारम्भ किया। उन्होने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह भारत सरकार की महत्वाकॉक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश्य जमीनी स्तर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर 10 महिलाओं को लेकर समूह का गठन किया जाता है, यह समूह 5 सूत्रीय कार्यक्रम का अनुपालन करते हुए कार्य करती हैं। उन्होंने स्वयं सहायता समूह योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि।

 

 इस योजना के क्रियान्वयन में बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने समस्त शाखा प्रबन्धकों से अपेक्षा की कि स्वयं सहायता समूह का खाता खोलने एवं सीसीएल आदि के कार्यों में सकारात्मक रूप अपनाते हुए सहयोग किया जाय। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह से सम्बन्धित आवेदनों को लम्बित न रखा जाय तथा स्वीकृत ऋण आवेदनों पर तत्काल वितरण की कार्यवाही की जाय। उन्होंने डी0एम0एम0 एवं बी0एम0एम0 को बैंको के साथ समन्वय में रहकर स्वयं सहायता समूह के कार्यो को निष्पादित कराने के निर्देश दिये। एनआईआरडी हैदराबाद से आए डॉ अजीत कुमार व ईश्वर प्रसाद द्वारा कार्यक्रम में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी /उपायुक्त स्वत: रोजगार करुणापति मिश्र, डीडीएम नाबार्ड चंदन कुमार, एनआरएलएम जिला प्रबंधक अर्पित सिंह, प्रियंका, धीरेंद्र मिश्रा, ज्योत्सी आर्या, खण्ड विकास अधिकारी, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता