Saturday , November 23 2024

औरैया, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु आवेदन करे*

*औरैया, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु आवेदन करे*

*औरैया।* जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ इन्द्रा सिंह ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2021-22 एवं 2022 -23 में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु जैसे- सिविल सेवा परीक्षा ,एन0 डी0ए0 ,सी0डी0एस0 ,आई0आई0टी0- जेईई, नीट में चयनित छात्र /छात्राओं को सूचित किया जाता है, कि वे जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय ( विकास भवन) से आवेदन प्राप्त कर एवं आवेदन पत्र पूर्ण कर मय संलग्नकों सहित जमा करें तथा निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं का लाभ उठाये ।यदि वह कोचिंग कक्षाओं में उपस्थित नहीं होते हैं ,तो उनके नाम कोचिंग कक्षाओं से विरत कर दिए जाएंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उन्हीं की होगी। साथ ही बीते 22, जुलाई को समीक्षा बैठक में श्री एल बेंकटेश्वर लू महानिदेशक उपाम द्वारा निर्देश दिए गए थे कि जो भी निर्बल आय वर्ग के परिवारों के प्रतिभावान मेधावी, लगनशील एवं परिश्रमी छात्र/छात्राएं, सिविल सेवा परीक्षा, एन डी ए, सी डी एस, आईआईटी- जेईई नीट कोचिंग करना चाहते हैं वह भी जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन से आवेदन प्राप्त कर एवं आवेदन पत्र पूर्ण कर मय संलग्नको सहित कार्यालय में जमा करें, कोचिंग हेतु चयन होने पर उनको सूचित किया जाएगा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता