Saturday , November 23 2024

इटावा, रात्रि मे कोबरा सांप निकलने से मचा हड़कंप* *वन्य जीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान ने पकड़कर छोड़ा*

*रात्रि मे कोबरा सांप निकलने से मचा हड़कंप*
*वन्य जीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान ने पकड़कर छोड़ा*

इटावा क्षेत्र के अन्तर्गत वैशाली पुरम कालोनी मे घर पर कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया घर के मुखिया नरेन्द्र सिंह ने रात्रि मे आपातकालीन स्थिति में डायल 112 को सूचना दी हैड कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने स्थिति को भापते हुए बिना देर किए वन्यजीव एवं पर्यावरण पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर स्कॉन के सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान अवगत कराया।
वन विभाग एंव स्कॉन टीम वन दरोगा श्रीनिवास पांडे,अजीत पाल सिंह व शिवम शाक्य मौके पर पहुंचकर देखा कि कोबरा सांप ईटों मे छुपा हुआ था जिसे सुरक्षित निकालकर पकड़ा जा सका।

वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान ने बताया कि कोबरा सांप की लंबाई लगभग 5 फीट रही होगी।
काला सांप स्पेक्टिकल कोबरा है इसमें जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है जिसे लोग नाग, नागराज व फन वाला काला सांप भी कहते हैं।

संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जो कि वन्यजीवों के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये हैं। पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवों को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।
प्रभागीय निदेशक वन अतुल कान्त शुक्ला के निर्देशन पर कोबरा सांप को सुरक्षित रात्रि मे ही प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया है। बचाव अभियान में पुलिस विभाग से प्रवीण कुमार, अरुण कुमार ,रजनी सिंह व पुनीता वर्मा का सहयोग रहा।