Thursday , October 31 2024

एडी हेल्थ वोले फिरोजाबाद में अब तक 41 बच्चों की मौत

अपर स्वास्थ्य निदेशक एके सिंह तथा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर संगीता अनेजा ने संयुक्त वार्ता में स्वीकार किया कि जनपद में पिछले दिनों वायरल और डेंगू से 41 मौतें हुई हैं। किसी बच्चे में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई हैं।

मेडिकल के जिला अस्पताल और सौ सैय्या अस्पताल में पिछले दिनों में 538 मरीज एडमिट हुए हैं। इनमें कोरोना का कोई मरीज नहीं है। अलाइसा के 27 टेस्ट कराए गए। उनमे 22 डेंगू पॉजिटिव आए हैं। कोविड पूरी तरह नेगेटिव है। उन्होंने बताया पिछले दिनों 41 लोगों की मौत हुई है। उनमें 36 बच्चे तथा 5 वयस्क हैं। एडी हेल्थ ने बताया कि जनपद में लखनऊ से आईसीएमआर की टीम आई हुई है। वह अन्य बीमारियों के बारे में भी जानकारी करने का प्रयास कर रही है। कई लोगों के सिरम टेस्ट के लिए लिए गए। यहां पर सर्च की में भी आई हुई हैं जो घर-घर जाकर अचानक हुई मौतों के बारे में जानकारी करने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अधिकतर मरीज खुले नालों के समीप के मोहल्लों के हैं। अधिकारियों ने बताया मेडिकल कॉलेज में सीएमएस, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, वरिष्ठ चिकित्सक, सीनियर व जूनियर रेजिडेंट की टीम उपचार में लगी हुई है। इसके अलावा निकटतम जनपद के मेडिकल कॉलेजों कन्नौज, आगरा, सैफई तथा कानपुर से कई सीनियर रेजिडेंट तथा 9 पीसी रेजिडेंट भी भेजे गए हैं। उन्होंने बताया 100 बेड की और व्यवस्था की जा रही है। अब तक 7 रोगियों को पूरा ब्लड दिया है। 26 पैकेट आरबीएस, 107 प्लेटलेट्स तथा 75 डीपी ट्रांसफ्यूजन किए गए हैं। उन्होंने बताया उपचार के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है।

सोमवार को सीएम ने कहा था कि 39 की मौत हुई :एक ओर एडी हेल्थ ने बुधवार को शाम चार बजे वार्ता करके 41 बच्चों और बड़ों की बुखार और डेंगू से मौत होना स्वीकारा है। वहीं सोमवार की दोपहर में जनपद में स्थितियों का जायजा लेने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अब तक जनपद में 39 बच्चों और बड़ों की मौत हो चुकी है। दो दिन के फासले में कई बच्चों ने दम तोड़ चुके हैं। एडी हेल्थ के साथ मुख्यमंत्री का आंकड़ा भी मेल नहीं खा रहा है।