Monday , October 28 2024

औरैया, सौदा लेने आये एक युवक के साथ दो युवकों ने की टप्पेबाजी

*औरैया, सौदा लेने आये एक युवक के साथ दो युवकों ने की टप्पेबाजी*

*गाँव केशमपुर पसईपुर से फफूंद कोल्डड्रिंक की बोतलें लेने आया था युवक।*

*सत्तरह सौ रुपये में तीन जोड़ी गिलट की तोड़ियाँ बेचकर टप्पेबाज हुए फरार।*

*फफूंद,औरैया।* आज दिन शनिवार को एक गाँव निवासी युवक फफूंद नगर से कोल्ड्रिंक की बोतलें लेने के लिए आया वह एजेंसी पर जा रहा था,रास्ते मे दो युवक मिले उन्होंने पर्स से तोड़ियाँ निकालते हुए कहा कि यह मुझे पड़ी मिली है बेचना है,बातो में उलझाकर युवक से टप्पेबाजी कर टप्पेबाज चम्पत हो गए। फफूंद थाना क्षेत्र के गाँव केशमपुर पसईपुर निवासी अतर सिंह गाँव मे परचून की एक छोटी दुकान रखे है उन्होंने अपने भतीजे अठ्ठारह वर्षीय युवक रजनेश कुमार दोहरे पुत्र चतुर सिंह को कोल्ड्रिंक की बोतलें लेने के लिए शनिवार को फफूंद भेजा घर से सोलह सौ रूपये दिए सौ रुपये युवक के पास थे

 टप्पेबाजी का शिकार हुए युवक रजनेश कुमार ने बताया कि ख्यालीदा मन्दिर से थोड़ा आगे दिबियापुर की ओर रोड के किनारे आटो से उतरकर एजेंसी के लिए चला आटो में बैठे दो युवक भी बैठे थे एक युवक हाथ मे एक छोटा सा पर्स लेकर भागा मुझे रोककर कहने लगा कि मुझे टेम्पो में यह पर्स मिला है इसमें तोड़ियाँ है,इतने में दूसरा युवक भी पास आ गया।कहने लगा तुझे लेना हो तो ले ले यह तीन जोड़ी तोड़ियाँ बीस हजार रुपये की है टप्पेबाजों ने उसी पर्स से बीस हजार का बिल भी निकाल कर दिखाया।टप्पेबाजों ने अधिक रुपये मांगे थे लेकिन सिर्फ सत्तरह सौ रुपये जो पास थे उसी में सौदा हो गया मोबाइल भी मांग था लेकिन तब हमने तोड़ियाँ लेने से मना कर दिया तब टप्पेबाजों ने तोड़ियाँ दे दी जाते समय कहा कि घर जाकर प्रसाद चढ़ाना। टप्पेबाजी का शिकार हुआ युवक खुशी खुशी घर आया,घरवाले तीन जोड़ी तोड़ियाँ लेकर गाँव स्थित एक सुनार की दूकान पर दिखाने गए उसने बताया कि यह गिलट की मात्र सौ रुपये कीमत की एक है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता