Monday , October 28 2024

जसवन्तनगर, काशीराम कॉलोनी का बिजली अधिकारियों द्वारा कनेक्शन काट दिया गया है इसके चलते कॉलोनी में लोग पानी के लिए तरसे

जसवंतनगर: तहसील के समीप नगला खुमान में स्थित काशीराम कॉलोनी का बिजली अधिकारियों द्वारा कनेक्शन काट दिया गया है इसके चलते कॉलोनी में लोग पानी के लिए भी परेशान हो रहे हैं तथा इस भीषण गर्मी में रात कैसे कटेगी यह सोच कर परेशान है
बताते हैं कि एसडीओ जसवंतनगर अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में बिजली विभाग की टीम शाम 4:00 बजे काशीराम कॉलोनी पहुंची और उन्होंने वहां लगे ट्रांसफार्मरों से बिजली कनेक्शन काट दिए जिससे पानी की सप्लाई बिल्कुल ठप हो गई इसके बाद लगभग 500 से ज्यादा महिला पुरुष आक्रोशित होते हुए हाईवे पर स्थित बिजली पावर हाउस पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा काटा मगर अधिकारियों ने किसी की एक न सुनी उधर काशीराम कॉलोनी के बाशिंदे रामकुमार, उमरदीन, अनिल, रुकसाना, कदीर, किरण, मीना, शिवनाथ, मोहर सिंह, राधा, राजेश, कुसमा, खलील, बबली, अल्पना, फरजाना, जुली आदि का कहना था कि सरकार ने उन्हें फ्री मकान दिए थे और बिजली आदि फ्री देने को कहा था वे लोग गरीब है दैनिक कमाकर ही अपने परिवार का गुजारा चलाते हैं बिजली का बिल कैसे भरे सरकार को चाहिए कि उनकी फ्री बिजली दें वही
उपखंड अधिकारी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि जिन लोगों ने काशीराम कॉलोनी में कनेक्शन कराएं वे अपना बिजली का बिल जमा कर दें तथा जिनके कनेक्शन नहीं है वे अपना कनेक्शन करा लें तभी उन्हें बिजली की सप्लाई दी जाएगी

फ़ोटो: विजली पावर हाउस कम हंगामा करते काशीराम कॉलोनी के वाशिंदे