Monday , October 28 2024

जसवन्तनगर: गांव में पेयजल योजना की पाइप लाइन बिछाने का ग्रामीणों ने तहसील पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया

जसवन्तनगर: गांव में पेयजल योजना की पाइप लाइन बिछाने का ग्रामीणों ने तहसील पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन सौंपा कर एसडीएम से काम रोके जाने की मांग की।
तहसील क्षेत्र की पंचायत पीहरपुर के ग्राम चक में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य किये जाने पर ग्रामीणों ने तहसील पहुंच कर विरोध किया है। ग्रामीणों ने बताया है कि पीहरपुर में निर्मित पानी की टँकी द्वारा ग्राम चक में पेयजल आपूर्ति के लिये पाइप लाइन बिछाने का काम होगा जिसे ग्रामीणों को जरूरत नहीं है। बताया गया है कि गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए पहले से ही काफी हैंडपंप लगे हुए है। पेयजल की कोई समस्या नहीं है। टँकी से उनके गांव की ऊँचाई अधिक होने की बजह से सप्लाई नहीं हो सकेगी, इसके अलावा गांव की गलियों में सीवर लाइन बिछाई गई है। जिससे अगर पेयजल आपूर्ति के लिए लाइन बिछाने का काम किया जाता है तो सीवर लाइन छतिग्रस्त हो जाएगी जिससे परेशानी हो सकती है। जिसके चलते पाइप बिछाने का काम नहीं होना चाहिए लेकिन उक्त कार्य से सम्बंधित ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू करवाने की जिद पर अदा हुआ। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील में हंगामा कर एसडीएम नम्रता सिंह से ज्ञापन के रूप में शिकायती पत्र देकर लाइन बिछाने का काम निरस्त करने की मांग की है। इस मामले में एसडीएम ने कहा है कि समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान पूर्व प्रधान दलवीर सिंह, राम प्रकाश, राम नरेश, हरिशंकर, जयप्रकाश, विक्रम सिंह, देवेंद्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।