Mahindra Scorpio-N एसयूवी के लिए खरीदारों की दीवानगी देखने को मिली, कंपनी ने एसयूवी के लिए ऑनलाइन बुकिंग खोली।महज 30 मिनट के अंदर इस कार के 1 लाख यूनिट्स बुक कर लिए गए. बुकिंग शुरू होने के 1 मिनट के अंदर इस कार के 25,000 यूनिट्स बुक किये गए.
इस कार के फर्स्ट डे बुकिंग्स की कुल कीमत लगभग 18,000 करोड़ रुपये के करीब है. कंपनी को बुकिंग शुरू करने के महज आधे घंटे के भीतर एक लाख बुकिंग हासिल हुई है। इंट्रोडक्ट्री कीमतों पर मिलने वालीं पहली 25,000 बुकिंग, बुकिंग प्रक्रिया शुरू होने के एक मिनट के भीतर की गईं।
कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने सबक सीखा है और मांग बहुत अच्छी है, लेकिन इसे पूरा करना महत्वपूर्ण है। ऐसे में कंपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के लिए अपनी रणनीति को लेकर स्पष्ट है।
नई 2022 Mahindra Scorpio-N के साथ ही स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल की बिक्री भी जारी रहेगी। Mahindra की Scorpio-N इस कार की थर्ड जनरेशन है. आको बता दें Mahindra ने Scorpio को भारत में पहली बार 20 जून 2002 में लॉन्च किया था.