*जैन ज्वेलर्स चोरी कांड में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पुलिस और पीडित से मिला*
(डॉ0 एस0 बी0 एस0 चौहान)
चकरनगर/इटावा। कस्बा स्थित जैन ज्वेलर्स के यहां दीवाल में सेंध लगाकर चोरों द्वारा जो रात में चोरी की गई थी उस संदर्भ में आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष संतोष चौहान व उनकी कार्यकारिणी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी निरीक्षक से मिलकर जानकारी का आदान प्रदान किया।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार बीते दिनों जैन ज्वेलर्स के यहां दीवार में सेंध लगाकर चोरों द्वारा जो चोरी की गई थी उसके संबंध में कस्बा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष आश मुहम्मद के साथ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने आज पीड़ित परिवार (जैन परिवार) से मिले और उसके बाद थाना कार्यालय पर पहुंचकर पुलिस क्षेत्राधिकारी चकरनगर राकेश वशिष्ठ व थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह से मिलकर घटना के संबंध की जानकारी का आदान प्रदान किया। इस मौके पर जिला प्रभारी शिव भूषण सिंह, महामंत्री सुनील चौहान,सचिव आलोक वर्मा, लाखन सिंह पाल, अतुल शुक्ला, कस्बा उपाध्यक्ष छोटू यादव, महामंत्री गौरव चौहान भी साथ में रहे और आपस में घटना से संबंधित विचार साझा किए। सभी ने पुलिस से मांग की कि घटना का अनावरण तत्काल किया जाए इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही न वर्ती जाए। उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से जो भी सहयोग है जहां भी जब पुलिस मांगेगी हम सब सहयोग देने के लिए तैयार हैं। सूत्रों की माने तो पुलिस घटना की कड़ी को सुलझाने के लिए कुछ लोगों से लगातार पूँछतांछ करने के लिए संपर्क स्थापित कर रही है। पुलिस का दावा है कि घटना का अनावरण अति शीघ्र करने के लिए पुलिस तत्परता से जुटी हुई है, और निकट भविष्य में सब कुछ सुलझा लिया जाएगा पुलिस रातोदिन गूल्थी सुलझाने के लिए जांच में जुटी हुई है।