Sunday , November 24 2024

भरथना,*अटकलों बाद भरथना में दूसरी नुमायश का हुआ उद्घाटन*

भरथना,*अटकलों बाद भरथना में दूसरी नुमायश का हुआ उद्घाटन*

● उद्घाटन मुख्यातिथि के 10 दिनों बाद सांसद और भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया मेले का शुभारम्भ,

भरथना,इटावा। भरथना नगर व क्षेत्रवासियों की सुख सुविधाओं के चलते मनोरंजन के उद्देश्य हेतु लिए जिला प्रशासन सहित मनोरंजन विभाग महेरवान हो गया है। जिसके जलते इटावा के भाजपा सांसद प्रो०रामशंकर कठेरिया ने भाजपा जिलाध्यक्ष संजीब राजपूत और पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह की मौजूदगी में घोषित तिथि के करीब 10 दिनों बाद गाजेबाजे के साथ नुमायश प्रदर्शनी का फीता काट कर शुभारम्भ कर दिया है।
आपको बतादें विगत 26 वर्षों से लगातार भरथना नगर क्षेत्र में लगने बाली नुमायश प्रदर्शनी के तहत इस बार नगर के इटावा रोड़ पर दो-दो नुमायश मेला प्रदर्शनी का आयोजन शुरू हो गया है।
इससे पूर्व 10 जुलाई को प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा शुक्ला एक नुमायश प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ कर चुकी थीं जिसका संचालन बड़े ही भव्यता के साथ चल रहा है।
रविवार को दूसरी नुमायश सावन मेला प्रदर्शनी के शुभारम्भ के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी एवं सावन मेला प्रदर्शनी के संयोजक एवं भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी रवि प्रकाश धनगर व मेला व्यवस्थापक आनंद अवस्थी,टीपू यादव,किशन कुमार,पिंटू यादव आदि प्रदर्शनी के व्यापारी दुकानदारों ने सांसद प्रो० रामशंकर कठेरिया सहित अतिथियों का पगड़ी पहना कर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया है।
उद्घाटन अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल,भाजपा के नामित सभासद हरिओम दुबे,शीपू चौधरी,अंशुल दुबे,मुकेश यादव,सत्येंद्र राजपूत, अनूप जाटव,राजेश तिवारी आदि भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदर्शनी व मेला में ताज आगरा चाट रेस्टोरेंट की दुकान के संचालक कृष्ण कुमार ने बताया कि वे भरथना की नुमायश प्रदर्शनी मेला में इस बार 27 वीं वर्ष अपनी दुकान लगाने पहुँचे हैं। उन्होंने बताया विगत दो वर्षों से क्षेत्र के लोग कोरोना काल की समस्या से सुरक्षित वाहर निकले हैं,जिसपर इस बार उनकी नुमायश मेले में क्षेत्रवासियों को सभी प्रकार की घरेलू और खाने पीने की सभी बस्तुये घटी दर पर उपलब्द कराई जायेगीं। बल्कि सभी झूले खेल तमाशों की दर न्यूनतम रखी गईं हैं,इसके अलावा प्रदर्शनी मेला में पहुँचने बालों के लिए कार, बाइक,स्कूटर,साइकिल आदि पार्किंग की व्यवस्था बिल्कुल निशुल्क रखी गई है। प्रदर्शनी मेले में मिलने बाला खजला बिक्री की कीमत मात्र 160 रुपये किलो रखी गई है। मेला प्रदर्शनी में समुचित साफ सफाई के साथ स्वच्छ वातावरण की व्यवस्था की जा रही है। जिसको लेकर सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें लगा चुके है।