इटावा/आधार कार्ड को वोटर कार्ड को जोड़ने के अभियान की शुरुआतजनपद में आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करने की हुई शुरुआत,जिलाधिकारी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ।
-एक अगस्त से प्रस्तावित आधार को वोटर आई डी से जोड़ने के कार्यक्रम का इटावा जिलाधिकारी अवनीश राय ने शुभारम्भ के के महाविधालय में किया फर्जी वोटिंग रोकने के लिये वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने का निर्वाचन आयोग ने फैसला लिया है ये अभियान 1 अगस्त से 31 दिसंबर तक लगातर चलेगा
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त वोटरों से अपील करते हुए कहा कि अपने मत का दुरुपयोग रोकने के लिये सभी लोग अपने वोटर कार्ड को आधार से अवश्य लिंक करा लें ज्यादातर लोग अभी तक वोगस वोट डालते थे अब जब आपका वोटर आई डी कार्ड आधार से कनेक्ट हो जाएगा तो फिर कोई भी किसी का वोट नही डाल पायेगा इसलिये जनपद वासियों से अपील है कि सभी वोटर अपने अपने आधार कार्ड को वोटर आई डी से अवश्य लिंक करा लें
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम सदर राजेश कुमार, जिलाविद्यालय निरीक्षक राजू राणा, तहसीलदार सदर जगदीश सिंह, के के महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायण सिंह समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे