Friday , November 22 2024

17 सितंबर को लखनऊ में आयोजित होगी GST Council की 45वीं बैठक, इन मुद्दों पर होगी वार्ता

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई वाली जीएसटी परिषद की बैठक 17 सितंबर को लखनऊ में होगी। इस बैठक में अन्य चीजों के अलावा कोविड-19 से संबंधित आवश्यक सामान पर रियायती दरों की समीक्षा हो सकती है।

रेमेडिसविर और टोसीलिज़ुमैब जैसी कोविड दवाओं के साथ-साथ मेडिकल ऑक्सीजन, और ऑक्सीजन कंसेन्‍ट्रेटर सहित अन्य कोविड आवश्यक वस्तुओं पर माल और सेवा कर की दरों में कमी की गई थी।

17 सितंबर को होने वाली बैठक में राज्यों को राजस्व के नुकसान के लिए मुआवजे, कोविड आवश्यक वस्तुओं पर दरों की समीक्षा और कुछ वस्तुओं पर इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चा हो सकती है।

कोविड-19 की दवाओं रेमडेसिवीर तथ टोसिलिजुमैब के अलावा मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कटौती की गई थी। परिषद की 17 सितंबर को होने वाली बैठक में राज्यों को राजस्व नुकसान पर मुआवजे, कोविड-19 से जुड़े सामान पर दरों और कुछ वस्तुओं पर उलट शुल्क ढांचे पर विचार किया जा सकता है।