Monday , October 28 2024

औरैया, बच्चों के साथ खेल रहा था मासूम बंबा में डूबने से चली गई जान, मचा कोहराम*

*औरैया, बच्चों के साथ खेल रहा था मासूम बंबा में डूबने से चली गई जान, मचा कोहराम*

 

*औरैया।* यूपी के औरैया जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बच्चों के साथ खेल रहे एक मासूम की बंबा में डूब जाने से मौत हो गई घटना से परिवार में कोहराम मच गया। जिले के थाना अछल्दा क्षेत्र के गांव नौनिकपुर से निकले मुहमदाबाद रजवाहा किनारे एक डेढ़ वर्ष का मासूम रविवार शाम बच्चों के साथ खेल रहा था। अचानक किसी तरह बम्बा किनारे चला जाने से उसकी डूबने से मौत हो गई है।गांव नौनिकपुर निवासी उदय चन्द्र कठेरिया डेढ़ वर्षीय मासूम अनमोल बच्चों के साथ खेल रहा था।मुहम्मदाबाद–रजवाहा उनके मकान के पास से निकला हुआ है। अनमोल बंबा में गिर गया, किसी ग्रामीण ने उसे पानी में जाते हुए हुए देखा उसके शोर शराबा करने पर गांव के लोग दौड़ पड़े युवकों ने बंबा में कूदकर मासूम को बाहर निकाला गया। तत्काल अछल्दा कस्बे के प्राईवेट क्लीनिक पर लाने बाद सीएचसी पर लाया गया, जहां डाक्टर उत्कर्ष कुमार ने मासूम को मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इकलौते मासूम का शव रात घर पहुचंते ही मां मंजू देवी का रोते- रोते हाल बेहाल हो गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता