*अमृत महोत्सव-घर और प्रतिष्ठानों पर लगाये राष्ट्रीय ध्वज*
● राष्ट्र के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसियेशन ने लिया संकल्प,
भरथना,इटावा। राष्ट्र के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के तहत कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसियेशन भरथना के तत्वाधान् में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी दवा विक्रेताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने प्रतिष्ठानों व आवासों पर राष्ट्रध्वज लगाने का संकल्प लिया।
बुधवार को कस्बा के पुराना भरथना स्थित गोविन्द धाम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर रजत पाण्डेय ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप राष्ट्रप्रेम की भावना से प्रेरित होकर सभी लोगों को अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर तिरंगा लगाना है। साथ ही उन्होंने मौजूद दवा विक्रेताओं से कहा कि सभी मेडीकल स्टोर संचालक विभागीय मानक के अनुरूप ही दवाओं की बिक्री करें और अपने-अपने मेडीकल स्टोरों पर फ्रिज,एक्सपायरी तारीख की दवाओं का अलग रखरखाव, निर्धारित मूल्य पर ही दवाओं की बिक्री की जाये। इससे पहले एसोसियेशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता,महामंत्री मुकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष विशाल पोरवाल ने ड्रग इंस्पेक्टर रजत पाण्डेय का माल्यार्पण,प्रतीक चिन्ह्र व अंगवस्त्र भेंटकर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। साथ ही अमृत महोत्सव के तहत सभी दवा विक्रेताओं को एसोसियेशन का प्रशस्त्रि पत्र व तिरंगा झण्डा भेंट किया गया। इस मौके पर संरक्षक-पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव,कन्हैया लाल,सुरेश कुशवाहा, अनिल कुशवाह, रामनरायन दुबे,सुरेन्द्र गुप्ता,अनूप पोरवाल, सुबोध यादव,गौरव पोरवाल,सुग्रीव ओझा, ओमप्रकाश नन्दवानी, बृजमोहन मिश्रा,सोनू, मंजेश,उपेन्द्र तिवारी,केपी सिंह सहित समस्त मेडीकल स्टोर संचालकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन बृजपाल सिंह जादौन ने किया।