जैन तीर्थ शिखर जी मे जैन आचार्य प्रमुख सागर महाराज ने चढ़ाया निर्वाण लाडू
इटावा के व्यापारी नेताओ ने सम्मेद शिखर पर लाडू चढ़ाकर वंदना की
इटावा के जैन संत ने 2300 किलो का लाडू चढ़ा कर इतिहास रचा
इटावा गौरव राष्ट्र संत जैन आचार्य प्रमुख सागर महाराज ने जैन धर्म के सर्वोच्च तीर्थ सम्मेद शिखर जी जहाँ से जैन धर्म के 23 वें तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ ने मोक्ष प्राप्त किया है उस पवित्र पर्वत की व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री एवं विश्व जैन संग़ठन के जिलाध्यक्ष आकाशदीप जैन एवं शहर अध्यक्ष रजत जैन सहित एक लाख से अधिक जैन साधर्मियो के साथ 36 किलोमीटर में फैले पर्वत की वंदना कर भगवान पार्श्वनाथ को निर्वाण लाडू समर्पित करते हुये जनपद के व्यापारी नेताओ के सर पर अपनी पवित्र पीछी रखकर एवं गुरुमंत्र से पूर्ण माला भेंट कर जनपद सहित विश्व शांति की कामना करते हुये आशीर्वाद प्रदान किया। आकाशदीप जैन ने बताया जैन आचार्य प्रमुख सागर महाराज का जन्म इटावा के लालपुरा मोहल्ले में हुआ है उनके देश एवं विदेश में लाखों शिष्य है। मोक्ष कल्याण पर उनके द्रारा पवित्र पर्वत पर वंदना करने का सौभाग्य उनको एवं लाखो श्रद्धालुओं को मिलना गौरव की बात है।