*जसवंतनगर:आलमपुर नरिया प्रधानी उपचुनाव में इंद्रेश दिवाकर 33 वोटों से चुनाव जीते*
__________
जसवंतनगर(इटावा)। आलमपुर नरिया ग्राम पंचायत के प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में प्रत्यासी इंद्रेश कुमार दिवाकर ने 33 मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बलराम जाटव के मुकाबले विजय प्राप्त की है।
प्रधानी के इस उपचुनाव के लिए गुरुवार को मतदान हुआ था। कुल मिलाकर 75 प्रतिशत के लगभग वोट पड़े थे।
आज प्रातः इस उपचुनाव की मतगणना यहां विकास खंड कार्यालय परिसर में प्रातः 8 बजे शुरू हुई। दो निकटतम प्रत्याशियों इंद्रेश और बलराम के बीच कश्मकश मतगणना में शुरू से ही चली ।अंततः 10 बजे मतगणना जब संपन्न हुई ,तो इंद्रेश दिवाकर को कुल 598 वैध मत मिले,जबकि उनके निकटतम उम्मीदवार बलराम के खाते में 565 वोट ही आए। जबकि खड़े हुए तीसरे उम्मीदवार सत्यवीर सिंह को मात्र 7 वोट ही प्राप्त हुए।
इस तरह मतदान रिटर्निंग अफसर सुनील कुमार ने इंद्रेश कुमार को बाकायदा आलमपुर नरिया का प्रधान उपचुनाव में विजयी घोषित किया।
मतगणना केंद्र के बाहर प्रतीक्षारत इंद्रेश कुमार के समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई।जमकर जिंदावाद के नारे गूंजने लगे।
मतगणना दौरान कुल पड़े 1198 वोटों में 28 निरस्त हो गए और वैध मत 1170 पाए गए।
बाद मे उपजिलाधिकारी जसवन्तनगर नम्रता सिंह की मौजूदगी में रिटर्निंग अफसर ने विजयी इंद्रेश कुमार दिवाकर को आलमपुर नरिया ग्राम पंचायत का प्रधान चुने जाने का प्रमाण पत्र विधिवत प्रदान किया।
मतगणना के दौरान खंड विकास कार्यालय पर कड़े बंदोबस्त किए गए थे। एसडीएम नम्रता सिंह, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, थाना प्रभारी जसवंतनगर अब्दुल सलाम सिद्दीकी , बलरई एस ओ अलमा अहिरवार सहित भारी पुलिस बल तैनात था। मतगणना कर्मियों ने बड़ी पारदर्शिता से मतगणना की।
———-
*वेद व्रत गुप्ता